अध्यक्ष: पिंकी पंवार सत्यम संयोजक: सत्यवीर सिंह लोनी सह संयोजक: डॉ गजेन्द्र सिंह-दिल्ली विश्वविद्यालय " फौजी ईश्वर पाल सिंह चौहान " सदस्य केन्द्रीय समिति: एवं सरंक्षक डॉ जयगोपाल शर्म श्री ओमपाल सिंह श्री राकेश त्यागी डॉ योगेश कुमार डॉ राकेश राणा डॉ जितेन्द्र नागर श्री कुलवीर बलवा श्री राज कपासिया मोहम्मद आमिर श्री महेश सैनी श्री योगेश रावल श्री विपिन चौधरी श्री अंजू प्रताप गुर्जर ...... ......
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों को दिल्ली में मिलाकर इन्द्रप्रस्थ का निर्माण किया जाना इस सम्पूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है..इस क्षेत्र की आकांक्षाओं की पूर्ति इस लक्ष्य को प्राप्त करके ही हो सकती है..